किसी भी दिनांक का दिन कैसे निकालें -

किसी भी दिनांक का दिन निकालने की विधि –किसी दिनांक का दिन ज्ञात करने के लिए हम सभी प्रायः कैलेंडर, कम्प्यूटर, मोबाईल फोन या और कोई डिवाइस का प्रयोग करते हैं, परंतु यदि हमें कोई ऐसी मैथड मालूम हो, जिससे बिना किसी कैलेंडर, कम्प्यूटर, मोबाईल फोन या और कोई डिवाइस के बहुत कम समय में ही मेंटल कैलक्युलेशन करके किसी भी तारीख का दिन ज्ञात कर सकते हैं, तो हम अवश्य ही इसका प्रयोग अपनी एक्जामिनेशन, एप्टिट्यूड टेस्ट में करके अपने समय की बचत कर सकते हैं या किसी को दिन बताकर सकारात्मकता बढ़ा सकते हैं । यदि हम इस मैथड को सीखना चाहते हैं, तो निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखकर निरंतर अभ्यास किया जाना चाहिए । इस मैथड का जितना ज्यादा अभ्यास होगा, उतना ही कम समय हमारा दिमाग दिन का कैलक्युलेशन करने में लेगा ।अवधारणा - कैलेंडर का कैलक्युलेशन इस अवधारणा पर आधारित है, कि सप्ताह में 7 दिन होते हैं । हर 7 दिन बाद दिन की आवृत्ति होती है । अतः दिन के लिए किसी विशेष अंक को शेषफल के रूप में प्राप्त करके हम यह बता सकते हैं, कि किसी दिनांक को कौन सा दिन होगा । इस मैथड से दिन ज्ञात करते समय जब कभी भी अंतिम उत्तर 7 या 7 से अधिक आए , तुरंत उसे 7 से भाग देकर शेषफल को 0 से 6 के बीच कर लेते हैं । इस मैथड के चरण इस प्रकार हैं –सबसे पहले हमें दिन और महीनों के कोड याद करना होगा, जो इस प्रकार हैं –

दिन के कोड –सोमवार – 1, मंगलवार – 2, बुधवार – 3 , गुरुवार – 4, शुक्रवार – 5, शनिवार – 6, रविवार - 0महीनों के कोड - जनवरी – 0, फरवरी - 3, मार्च - 3, अप्रैल - 6, मई - 1, जून - 4, जुलाई - 6, अगस्त - 2, सितंबर - 5, अक्तूबर - 0, नवंबर - 3, दिसम्बर – 5इतना याद कर लेने के बाद कैलेंडर कैलक्युलेशन बिलकुल आसान हो जाता है ।निम्नानुसार इसका कैलक्युलेशन करते हैं –स्थिति 1 –जब दिनांक 1901 से 2000 के बीच की हो तब ,दिन का कोड = (दिनांक + महीने का कोड + 1901 से लेकर दिए गए वर्ष तक कुल वर्ष + 1901 से लेकर दिए गए वर्ष तक कुल लीप वर्ष ) mod 7(यहाँ ध्यान देने योग्य बात यह है कि कुल वर्ष में इकाई और दहाई से बनी संख्या ही लेना चाहिए । उदाहरण के लिए यदि हमें 1947 के लिए किसी तारीख का कैलक्युलेशन करना हो, तो हम इसके कैलक्युलेशन के लिए 47 लेंगे न कि 1947)उदाहरण -(1) माना कि हमें 18 सितंबर 1955 के दिन का कैलक्युलेशन करना है ।तब दिन का कोड = (14+5+55+13) mod 7 = 3 (सप्ताह का तीसरा दिन अर्थात बुधवार)इस प्रकार 14 सितंबर 1955 को बुधवार था ।(यहाँ 55 = 1901 से लेकर 1955 तक कुल वर्ष , 13 = 1901 से लेकर 1955 तक कुल लीप वर्ष)(2) - माना कि हमें 04 अप्रैल 1970 का दिन कैलक्युलेशन करना है ।तब दिन का कोड = (04+06+70+17) mod 7 = 6 (सप्ताह का छठा दिन अर्थात शनिवार )इस प्रकार 04 अप्रैल 1970 को शनिवार था । (यहाँ 70 – 1901 से लेकर 1970 तक कुल वर्ष , 17 = 1901 से लेकर 1970 तक कुल लीप वर्ष)स्थिति 2 –जब दिनांक 2001 से 2100 के बीच की हो तब,DD/MM/20YY = DD/MM/19YY- 1उदाहरण – माना हमें 09/03/2008 को दिन का कैलक्युलेशन करना है, तब इसके लिए पहले 09/03/1908 का कैलक्युलेशन कर लेते हैं और इसके बाद प्राप्त शेषफल में से 1 घटा देते है ।जैसे - 09/03/1908 के लिए दिन का कोड = (09+3+08+02) mod 7 = 1 (सप्ताह का पहला दिन अर्थात सोमवार)। लेकिन यह दिन 09/03/1908 के लिए है । 09/03/2008 के लिए प्राप्तांक में से 1 घटाने पर रिज़ल्ट 0 आता है । 0 रविवार का कोड है । अतः 09/03/2008 को रविवार था ।स्थिति 3 –जब दिनांक 1801 से 1900 के बीच की हो –तबDD/MM/18YY = DD/MM/19YY + 2 उदाहरण – माना हमें 12/01/1863 को दिन का कैलक्युलेशन है तब इसके लिए पहले 12/01/1963 का कैलक्युलेशन कर लेते हैं और इसके बाद कुल प्राप्तांक में से 2 जोड़ देते है ।12/01/1963 के लिए दिन का कोड = (12+0+63+15) mod 7 = 6 (सप्ताह का छठा दिन अर्थात शनिवार) लेकिन यह दिन 12/01/1963 के लिए है । 12/01/1863 के लिए प्राप्तांक में से 2 जोड़ने पर रिज़ल्ट 1 आता है । अतः 12/01/1863 को सोमवार था ।स्थिति 4 – यदि हम किसी लीप वर्ष के लिए जनवरी या फरवरी में दिन कैलक्युलेशन चाहते हैं तो अंतिम परिणाम में से 1 घटाना चाहिए । यह नियम सभी शताब्दियों के कैलेंडर के लिए लागू होता है । उदाहरण – माना हमें 18/02/1992 को दिन का कैलक्युलेशन करना हैतब18/02/1992 के लिए दिन का कोड = (18+3+92+23) mod 7 = 3 -1(यह 1 लीप वर्ष के कारण कम किया गया है ) = 2 (सप्ताह का दूसरा दिन अर्थात मंगलवार) । अतः 18/02/1992 को मंगलवार था ।इस प्रकार हम किसी भी दिनांक का दिन कुछ ही सेकण्ड्स में ज्ञात कर सकते हैं । यह मेथड देखने में अवश्य ही पेचीदी लगती है , परंतु वास्तव में इसका प्रयोग करते हुए हम 10 सेकण्ड्स से भी कम समय में किसी भी दिनांक का दिन कैलक्युलेट कर सकते हैं । आप भी इस मैथड का प्रयोग कीजिए और किसी भी दिनांक का दिन तुरंत ज्ञात कीजिए । मेरी अनंत शुभकामनाएँ ....


हमारे यूट्यूब चैनल पर वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

Mon Nov 13, 2023


{{Shakti Patel}}

Launch your GraphyLaunch your Graphy
100K+ creators trust Graphy to teach online
𝕏
GKMantra 2024 Privacy policy Terms of use Contact us Refund policy